West Indies crush Pakistan by seven wickets to get their World Cup campaign off to a resounding start. Chris Gayle hit a masterful fifty while Nicholas Pooran chipped in with an unbeaten 34 to take the team home as the bowled bundled out Pakistan for 105 in 21.4 overs. Oshane Thomas ended the innings with outstanding figures of 4/27 while skipper Jason Holder scalped three wickets for Windies.
विश्व कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। क्रिस गेल (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी और ओशाने थॉमस (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। शुक्रवार को ट्रेंटब्रिज के नॉटिंघम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवर में 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।
#WorldCup2019 #PAKvsWI #ChrisGayle #WIbeatPAK